Tuesday, 27 February 2018

SSC CPO ASI ONLINE RECRUITMENT NOTIFICATION 2018 & HOW TO APPLY



ssc-cpo-asi-2018
Staff selection commission (SSC) ने CPO ASI की भर्ती के लिए 3 मार्च 2018 NOTIFICATION जरी कर सकती है, सूत्रों के अनुसार इस बार ssc 3000 की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जरी करेगी, जिससे विद्यार्थी DELHI POLICE, CISF, CRPF और अलग-अलग डिफेन्स क्षेत्रो में सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए विद्यार्थी अपना आवेदन कर पाएंगे| 

सभी विद्यार्थी से अनुरोद है की जब तक SSC द्वरा आखरी सुचना जरी नही कर दिया जाता तब-तक आप आवेदन न करे तो अच्छा होगा |
SSC से सम्बंधित सूचना:

staff selection commission (SSC) केंद्रीय सरकारी के अन्तरगत कम करती है, यह केद्रीय सरकार में किये जाने वाले कामो को करने के लिए कर्मचारियों का चयन करना इसका कम है इसके लिए यह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लेती है और उनके लिए परीक्षा का आयोजन करती है और जो अभ्यार्थी सभी परीक्षा में पास होते है उनकी पोस्टिंग करवान SSC का काम है|

CPO ASI ONLINE APPLICATION, HALL TICKET || ADMIT CARD AND EXAMS  IMPORTANT DATES

Notification issue date
03.03.2018
Starting dates for submission Online application form
03.03.2018
Last date for submission online application form
02.04.2018
Last date for paying application or Examination fee

SSC CPO ASI TIER-1 EXAMINTION DATE
2nd week of April
SSC CPO ASI TIER-1 RESULT
August
SSC CPO ASI MEDICAL & PT Test
September to October
SSC CPO TIER-2 HALL TICKET || ADMIT CARD
November
SSC CPO TIER-2 EXAMINATION
December
SSC CPO Tier-2 result
January 2019

SSC CPO ASI में भर्ती के लिये योगता:-

जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते है, उनको सबसे पहले उनको अपनी सभी सुचना फॉर्म भरते समय सही से देना होगा नही कर्मचारी चयन आयोग द्वरा उनको दण्डित या परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा इसलिए निचे दिये गये सुचना को ध्यान से पढ़े:-

1.     EDUCATION QUALIFICATION:- सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है की, यदि वे ssc cpo asi का फॉर्म भरना चाहते है तो उनको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है|
2.      समान्य वर्गे के लोगे के लिये आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल तक की होगी, वही OBC (3 वर्षो ), SC (5 वर्षो ) और ST (5 वर्षो ) को हमारे संविधान के अनुसार छुट दिया जायेगा |
3.      वही अभियार्थी फॉर्म भर सकते है जिनका  NATIONALITY इंडियन, नेपाल, भूटान और एक जनवरी १९६२ के पहले से इंडियन में रहने वाले रिफूजी हो |

             How to fill-up online application form 

निचे दिये गये निर्देश को ध्यान से पढ़े आवेदन करने में सहायता मिलेगी :-
1.    आवेदन ऑनलाइन करने के लिए अभ्यार्थी ssc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या निचे दिये हुए लिंक पर click करे|
2.    जैसे ही आप वेबसाइट खोलेंगे आपको apply करने का option मिलेगा उस पर आप click कर देंगे|
3.    यदि आप इससे पहले ssc का फॉर्म नही भरे है तो आप Registration पर click करेंगे|
4.    Registration करते समय ध्यान से अपना पेरसोंनेल सुचना दे ताकि आगे आने वाली फॉर्म को भरने में edit न करना परे|
5.    जो अभ्यार्थी पहले Registration कर चुके है, वे अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर ही अपलोड करे|
6.    आप अपना क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस भी फॉर्म में भर सकते है|
7.    अब जो अभ्यार्थी समान्य वर्गो के है उनको 100 रुपया का चलन या ऑनलाइन भुगतान डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग द्वरा करना होगा, तभी जाकर अपना फॉर्म स्वीकार किया जायेगा|   
8.    अंतिम में अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर अपने फॉर की हार्ड कॉपी ले सकते है या सॉफ्ट कॉपी अपने ड्राइव में सेव कर सकते है|  






SSC CPO ASI SYLLABUS TIER-1

विषय का नाम
अंक
प्रश्न की संख्या
समय
तर्कशक्ति
50
50
2 घंटे
गणित
50
50
अंग्रेजी
50
50
समान्य ज्ञान
50
50

SSC CPO ASI SYLLABUS TIER-2

विषय
प्रश्न
अंक
समय
अंग्रेजी ग्रामर और समझ (English Grammar and comprehension )
200 प्रश्न
200 अंक
2 घंटे का समय




PHYSICAL EFFICIENCY TEST (PET)  
  
 यह टेस्ट केवल उन विद्यार्थियों के लिए है, जो अपना टियर-1 परीक्षा पास कर चुके है, इस फिजिकल टेस्ट के लिए महिला और पुरुष को निम्लिखित टेस्ट देना आवश्क है:-

महिला अभियार्थी को आगे की प्रवेश करने के लिए निचे दिये हुए टेस्ट पास करना होगा  :-

1.    100 मीटर की दौर 18 सेकंड में पूरा करना होगा|

2.    800 मीटर की दौर 4 मिनट में पूरा करना होगा

3.    लम्बी कूद 9 फीट, ज्यदा से ज्यादा 3 बार में पूरा करना होगा|

4.    ऊँची कूद 3 फीट, ज्यदा से ज्यादा 3 बार में पूरा करना होगा|



पुरुष अभियार्थी को आगे की प्रवेश करने के लिए निचे दिये हुए टेस्ट पास करना होगा  :-

1.    100 मीटर की तेज दौर 16 सेकंड में पूरा करना होगा |

2.    1600 मीटर के दौर 6.5 मिनट में पूरा करना होगा |

3.    लम्बी कूद 3.65मीटर,  ज्यदा से ज्यादा 3 बार में पूरा करना होगा|

4.    ऊँची कूद 1.2 मीटर, ज्यदा से ज्यादा 3 बार में पूरा करना होगा|






  
         

2 comments: